प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। क्रिसमस उत्सव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है ईसाई समुदाय में प्रभु यीश के आगमन की खुशियां बढ़ती जा रही हैं। युवा, बच्चे और बुजुर्ग उत्साह के साथ टोलियां बनाकर प्रभु यीशु मसीह के जन्म को समर्पित कैरल गाकर उत्सव मना रहे हैं। गिटार व ढोल की धुन पर झूमो नाचो खुशी से आज यीशु पैदा हुआ.... और आया मसीह चरनी में तू....गीत को राग, लय से प्रस्तुति किया जा रहा है। कैरल गीतों के माध्यम से यीशु के जन्म की शुभ सूचना और प्रेम, त्याग, मानवता का संदेश दिया जाता है। डायोसिस ऑफ लखनऊ के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार वर्मा के अनुसार 25 दिसंबर को लखनऊ डायोसिस ट्रस्ट एसोसिएशन की ओर से सरोजनी नायडू मार्ग सिविल लाइंस में भव्य मेला किया जाएगा। मेले में बच्चों के लिए रोमांचक झूले, स्वादिष्ट खाने-पीने की स्टॉल्स लगाए जाएंगे। मेले...