बिजनौर, जून 12 -- बड़ी मंडी स्थित सत्संग भवन में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ गुरू जी की पूजा कर एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया। भजन गुरू जी की कृपा से मेरा सब काम हो रहा है, करते हैं प्रभु जी मेरा नाम हो रहा है को सभी खूब सराहा। तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया। भजन संध्या में सुधीर कौशिक, सौरभ अग्रवाल, सचिन कुमार, मयंक मल्होत्रा, पवन संगम, मधु श्री गुप्ता, लवी अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, अर्चना कौशिक आदि शामिल रहे। अंत में गुरू जी की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। सब ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...