नोएडा, जून 7 -- नोएडा, संवाददाता। श्रीजगन्नाथ समिति नोएडा द्वारा प्रभु जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए समिति द्वारा उड़ीसा से आए कारीगरों द्वारा भव्य दिव्य रथ का निर्माण किया जा रहा है। यात्रा में लगभग 27 फुट ऊंचे रथ की शोभा अतुलनीय होगी। विभिन्न कलाकृतियां रथ को भव्यता प्रदान करेंगी। श्रीजगन्नाथ समिति द्वारा रथ को सजाने के साथ महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। जगन्नाथ समिति की वाइस प्रेसिडेंट प्रमोद बल ने बताया 11 जून को प्रभु बलराम माता सुभद्रा और प्रभु जगन्नाथ शाम की आरती के बाद रात 9 बजे से मंदिर के कपाट बंद होगे। इसके बाद लगभग एक महीने तक भगवान भक्तों को दर्शन नहीं देगे। उन्होंने बताया कि 26 जून को मंदिर के कपाट खोले जाएगे, इसके बाद भगवान रथ में विराजेंगे और श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। रथ यात्रा को बनाने ...