नोएडा, नवम्बर 24 -- नोएडा। भारत उत्कर्ष महायज्ञ में रविवार का दिन आध्यात्मिक उत्साह से पूर्ण रहा। भगवान श्रीराम के वनवास से अयोध्या लौटने और उनके भव्य राज्याभिषेक के प्रसंग को यज्ञ परिसर में जीवंत किया गया। कथावाचक राघवाचार्य ने जब प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण के अयोध्या लौटने का प्रसंग सुनाया, तो पूरा पंडाल 'राम लला की जय', 'सीता माता की जय' के उद्घोषों से गूंज उठा। संस्थान के अध्यक्ष अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि रामराज्य के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। विभिन्न राज्यों के लोकनृत्य के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...