रायबरेली, नवम्बर 12 -- संवाददाता। श्री दैवी संपद मंडल आश्रम राधा कृष्ण मंदिर के 86वें वार्षिकोत्सव में प्रथम दिवस आयोजित प्रवचन सत्र में अनेक वक्ताओं ने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्री शैलेंद्र शास्त्री ने बाली-सुग्रीव, श्री राम जी की मैत्री का प्रसंग सुनाते हुए कहा जो धन, धान्य, धाम व मित्र परिवार सबको एक किनारे कर प्रभु की शरण में आता है उसका परम कल्याण होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...