मुरादाबाद, मई 8 -- मुरादाबाद। लाइनपार चिड़िया टोला स्थित शिव मंदिर में सत्संग का आयोजन किया गया। कथा व्यास हरीश भारद्वाज ने कहा सत्संग में प्रभु की असीम कृपा से ही मिलता है। यह प्रभु की भक्ति के लिए प्रेरित करता है। प्रभु भक्ति को समर्पित रहने से ही मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा यही मानव योनि का लक्ष्य होता है। यह जीवन लाखों योनियों में शुभ कर्म करने के बाद ही यह मानव योनि मिलती है। इसे प्रभु भक्ति में ही लगाना चाहिए। अंत में आरती के बाद भोजन पगसाद वितरित किया गया। व्यवस्था में राधे श्याम शर्मा, सुनीता दुबे, राधा रानी, मनोहर लाल, राजेंद्र सिंह, सुशीला सिंह, जगदीश शर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...