मुरादाबाद, अप्रैल 26 -- मुरादाबाद। रामगंगा विहार स्थित शिव हरि मनोकामना मंदिर में सत्संग एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। कथा व्यास धीरशांत दास ने एकादशी का महत्व बताते हुए कहा एकादशी भगवान श्री कृष्ण की कृपा दिलाने वाली पवित्र तिथि है। उन्होंने कहा संसार में भगवान के लिए ही रहो। हरेक काम भगवान के लिए ही करो, हर पल भगवान का ही स्मरण करो ऐसा करने से आपकी हर क्रिया भजन बन जाएगी। कीर्तन में प्रभा बब्बर,कुसुम उत्तरेजा, माया अरोड़ा, पायल मग्गू, कृष्ण सेठी, सोनाली सरोज, सपना सिरोही,सुधा शर्मा, सारिका अग्रवाल, संजू चौधरी, देवांश अग्रवाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...