फतेहपुर, अक्टूबर 27 -- शाह। तीन दिवसीय रामलीला में धनुष भंग, परशुराम संवाद, सीता स्वंबर में जय श्रीराम गूंजायमान रहा। प्रभु का केवट संग मिलन की लीला देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। अंतिम दिन दर्शकों की खासी भीड़ जुटी। कस्बा में आयोजित तीन दिवसीय रामलीला के प्रथम दिन फुलवारी लीला, दूसरे दिन धनुष भंग और तीसरे दिन केवट संवाद का कलाकारों द्वारा सुंदर मंचन किया गया। धनुष भंग लीला में प्रभु श्रीराम द्वारा शिव धनुष भंग होते ही जय श्रीराम के जयकारों से पांडाल गूंज उठा। इसके बाद परशुराम की गर्जना से चहुंओर सन्नाटा पसर गया। लक्ष्मण परशुराम संवाद देख भक्त उत्साहित हो उठे। प्रभु की विनम्रता और मर्यादा के सामने परशुराम का गुस्सा शांत हुआ और सीता स्वंयबर संपन्न हुआ। अंतिम दिन पिता राजा दशरथ की आज्ञा पर प्रभु, माता जानकी और लक्ष्मण 14 वर्षो के वनवास के लिए प...