सहारनपुर, अप्रैल 21 -- रविवार को ईस्टर डे पर ईसाई धर्म के लोगों ने खुशियां मनाते हुए प्रभु ईसा मसीह को याद किया। चर्च में मोमबत्तियां जलाई तथा अपने घरों में भी जश्न मनाया मनाया। अंबाला रोड स्थित सेंट मैरी चर्च में ईस्टर पर्व पर ईसाई समुदाय के स्त्री पुरुष इकट्ठा हुए तथा पारंपरिक तरीके से ईस्टर पर्व मनाया। फादर जेसू एंटोनी ने चर्च में प्रभु ईसा मसीह की प्रार्थना की। फादर ने एंजेल और जॉर्ज को प्रभु का परम प्रसाद खिलाते हुए कहा कि हजारों वर्ष पहले गुड फ्राइडे के दिन ईसाह मसीह को यरुशलम की पहाड़ियों पर सूली पर लटकाया गया था। इसके बाद गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानि रविवार को यीशु दोबारा जीवित हुए थे। इसके बाद यीशु करीब 40 दिन तक अपने शिष्यों के साथ रहे और फिर हमेशा के लिए स्वर्ग चले गए।ईसाई धर्म के मानने वालों ने अपने-अपने घरों में भी प्रभु यीश...