हरदोई, दिसम्बर 24 -- हरदोई। सेंट जेवियर्स प्राइमरी स्कूल में प्रभु यीशु के जन्म का उत्सव क्रिसमस दिवस के रूप में मनाया गया। विद्यालय की समन्वयिका स्केलिन डगलस ने ईशा मसीह के जन्म तथा उनसे जुडी रोचक जानकारी बच्चों को दी। सेंटाक्लाज के बारे में समझाया। इस अवसर पर बच्चों और शिक्षिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सीबीएसई गाइडलाइंस के अनुसार बैकलेस डे भी मनाया गया, जिसमें बच्चों ने क्रिसमस से संबंधित ग्रीटिंग कार्ड बनाएं। अध्यक्ष नारायण चटर्जी, प्रिंसिपल मौसमी ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी। शिक्षिका फायज़ा ने कार्यक्रम का संचालन व ईसीए इंचार्ज शिप्रा गुप्ता ने वोट आफ थैंक्स दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...