प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 29 -- लालगंज। रामपुर बावली स्थित नव दुर्गा पूजा पंडाल में नल नील श्रीराम लीला समिति के बैनर तले आयोजित रामलीला में कलाकारों के सीता हरण का भावपूर्ण मंचन हुआ। कलाकारों की ओर से बीच-बीच में मंचन के दौरान भगवान श्रीराम के सुंदर भजनों को सुनकर दर्शक भावविभोर हो गए। ग्राम प्रधान कमल सिंह एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष राजू सिंह ने कलाकारों को सम्मानित किया। इस मौके पर सुधाकर प्रसाद द्विवेदी, पीयूष गुप्ता, धीरेंद्र मिश्र, उज्ज्वल मिश्र, साकेत मिश्रा, नितिन मिश्र, सचिन सरोज, साहिल सरोज, राजेंद्र सरोज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...