लखनऊ, जून 29 -- स्व. रणबहादुर सिंह स्मारक जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग में प्रभास कुमार कुश्वाहा ने दोहरी स्वर्णिम सफलता दर्ज की। उन्होंने एकल और युगल में स्वर्ण पदक जीता। महिला वर्ग में स्नेहा सिंह ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। गोमती नगर स्थित यूपी बैडमिंटन अकादमी के बीबीडी हाल में पुरुष एकल में प्रभास कुमार कुश्वाहा ने भुवनेश उतरानी को सीधे दो गेम में 25-21, 23-12 से हराया। पहले गेम में दोनों के बीच एक-एक प्वाइंट का संघर्ष देखने को मिला। दूसरे में प्रभास ने एक तरफा जीत हासिल की। प्रभास ने बेहतरीन कोर्ट कवर के साथ शानदार स्मैश और ड्राप की बदौलत जीत हासिल की। पुरुष युगल में बीबीडी के फरहान खान के साथ प्रभास को वॉक ओवर मिला और इस जोड़ी को विजेता घोषित किया गया। सिद्धार्थ मिश्रा के घुटने में चोट के कारण वह खेल नहीं सके। ऐसे ...