चतरा, जून 12 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। प्रभावित वाहन मालिक संघ की बैठक नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत भवन के समीप हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रकाश यादव और संचालन गोपाल सिंह ने किया। बैठक में प्रभावित वाहन मालिकों ने वाहन चलाने में हो रही समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया और निर्णय लिया गया कि समस्याओ के समाधान को लेकर प्रभावित वाहन मालिक संघ आम्रपाली महाप्रबन्धक से मुलाकात करेगा। इस दौरान अपनी समस्याओ से अगवत करवाएगा। साथ ही अधिक से अधिक प्रभावित वाहनों को काम मिले इसे लेकर कदम उठाने का निर्णय लिया। इस मौके पर सुरेश यादव, चंद्रदेव साव, अनिल कुमार, संतोष सिंह, इंद्र कुमार, मो0 अब्दुल्ला, अजय साव, पवन साव, सद्दाम अंसारी, शिव प्रसाद गुप्ता समेत कई उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...