पूर्णिया, जून 10 -- अमौर, एक संवाददाता।अमौर प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल खेल मैदान में बायसी-दिघलबैंक स्टेट हाइवे 99 के दोनों ओर के प्रभावित परिवारों के बीच रोजगार से जोड़ने की पहल को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया। यह कार्यक्रम बीएसआरडीसीएल के माध्यम से आयोजित हुआ। प्रशिक्षण शिविर में मौजूद प्रबंधक तकनीकी अभिषेक कुमार, जेई सुजीत कुमार, केमेक के डीपीएम विनय कुमार, प्रोडक्ट कंसलटेंट हेमंत कुमार, सुगम इंटरनेशनल के प्रोजेक्ट मैनेजर अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार, सुनील कुमार शुक्ला आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 96 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें फिनाईल, सर्फ, साबून, अगरबत्ती, मोमबत्ती इत्यादि बनाने की विधि बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि स्टेट हाइवे 99 सड़क के चौड़ीकरण कार्य क...