कोटद्वार, अक्टूबर 6 -- रोटरी क्लब की ओर से पिछले माह चमोली जिले मे नन्दप्रयाग घाट मे आयी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को बर्तन व प्रैशर कुकर सहित अन्य सामान वितरित किया गया । सोमवार को रोटरी अध्यक्ष ऋषि ऐरन ने बताया कि चमोली के नंदनगर में 18 सितंबर 2025 को प्राकृतिक आपदा के कारण कुंतरी, लगाफाली, सरपाड़ी और धुरमा गांव तबाह हो गए थे। मलबे और पानी से कई घरों को नुकसान पहुंचा और लोग बेघर हो गये। आपदा को देखते हुए रोटरी क्लब की ओर से प्रभावितों की मदद करने का निर्णय लिया गया। इस क्रम में रविवार को रोटरी क्लब की ओर से आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर प्रभावितों को 25 प्रेशर कूकर, 25 कढ़ाई, 25 कड़छी व 25 पलटे वितरित किये गए। इस कार्य में स्थानीय निवासी नरेन्द्र सिंह रावत व सुदर्शन सिंह नेगी ने भी सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...