घाटशिला, अगस्त 25 -- चाकुलिया। स्थानीय विधायक कार्यालय में रविवार को विधायक समीर मोहंती ने वर्षा प्रभावितों के बीच तिरपाल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने मदद की आस लेकर विधायक कार्यालय पहुंचे जुगीतोपा पंचायत अंतर्गत सोनाहारा गांव निवासी निवासी विनोद राणा, मेथरा राणा, अभिजीत राणा एवं लखींदर राणा को तिरपाल मुहैया किया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन जल्द ही उनके घरों का सर्वे कर सरकारी प्रावधान के मुताबिक उन्हें मुआवजा देने की व्यवस्था करेगा। मुखिया दासो हेंब्रम की उपस्थिति में सभी छह पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल सहायता के तौर पर तिरपाल का वितरण किया गया। झामुमो नेताओं ने वर्षा प्रभावित ग्रामीणों को अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करने को कहा ताकि जल्द से जल्द उनके लिए मुआवजा की व्यवस्था कराई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...