धनबाद, फरवरी 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद के नए जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने गुरुवार को डीईओ का पदभार लिया है। डीईओ का पदभार संभालने के बाद अभिषेक झा सबसे पहले पॉलीटेक्निक कैंपस में बने स्ट्रांग रूम पहुंचे। मैट्रिक व इंटर परीक्षा का जायजा लिया। परीक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को कदाचारमुक्त व कड़ाई के साथ लें। उसके बाद डीडीसी से भेंट की। डीएसई कार्यालय भी पहुंचे। डीईओ अभिषेक झा ने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन के साथ ही उत्कृष्ट स्कूलों को बेहतर करना है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका लाभ अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उठाएं। मौके पर प्रधान लिपिक राजीव चौधरी, गौरीशंकर पांडेय, रखाल मंडल, फुलेश्वर मांझी, सपन रजक, राहुल सिंह, कृष्णा महतो, मनोज कुमार शर्मा, श्याम प्रसाद, बिंदू कुमारी, एडपीओ आशीष कुम...