बगहा, जून 21 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। उपाधीक्षक के प्रभार से मुक्त होंगे अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ .अशोक कुमार तिवारी। इसको लेकर जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देशित किया है। गौरतलब हो कि सोमवार को जिला पदाधिकारी ने बगह अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया था। इस दौरान अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक ने अपने को अस्वस्थ बताते हुए प्रबंधन कार्यों में हो रही परेशानी से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया था। जिस पर जिला पदाधिकारी ने उपाधीक्षक को प्रभार से उपाधीक्षक को मुक्त करने को लेकर सिविल सर्जन को निर्देशित किया है। जिला पदाधिकारी के निरीक्षण में अस्पताल के करीब एक दर्जन चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी बिना सूचना के गायब मिले थे। जिन पर कार्रवाई करते हुए जिला पदाधिकारी ने चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन भुगतान पर अगले आदेश तक र...