लोहरदगा, नवम्बर 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में माप-तौल विभाग प्रभार पर संचालित हो रहा है। जो सप्ताह में मात्र एक दिन बुधवार को खुलता है। जिसमें अधिकारी और कर्मचारी के नाम पर मात्र एक अधिकारी को प्रभार दिया गया है। जबकि जिले के माप-तौल विभाग में एक अधिकारी और चार कर्मचारी की आवश्यकता है। यही कारण है कि जिले में माप-तौल विभाग निष्क्रिय साबित हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि विभाग की यही निष्क्रियता आम उपभोक्ताओं के लिए भारी परेशानी का कारण बन गई है। वर्षों से विभागीय गतिविधियां ठप पड़ी हैं। स्थिति यह है कि जिले के माप-तौल कार्यालय में महीनों ताला लटका रहता है जबकि विभागीय कर्मी प्रत्येक बुधवार को कार्यालय खुलने और जांच और सत्यापन का दावा करते हैं। माप-तौल विभाग की निष्क्रियता का सीधा फायदा बाजार के कई दुकानदार और कारोबारियों द्व...