मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। उच्च माध्यमिक विद्यालय, गिंजास के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया है। उनपर विद्यालय का पूर्ण प्रभार नहीं सौंपने का आरोप है। डीईओ ने बताया कि उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना और विद्यालय विकास कोष, छात्रकोष की राशि में अनियमितता पर पर्दा डालने के उद्देश्य से प्रभार नहीं सौंपा जा रहा था। निलंबन अवधि में संजय का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सरैया का कार्यालय होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...