मुंगेर, दिसम्बर 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिले के प्रभारी सिविल सर्जन सह नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रईस ने सोमवार की शाम सदर अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड का जायजा लिया। अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन उनके साथ थे। निरीक्षण के दौरान सभी ओपीडी में चिकित्सक उपस्थित मिले। अस्पताल उपाधीक्षक डा.निरंजन कुमार भी आर्थो ओपीडी में मरीजों का इलाज करते मिले। डा.रईस ने सभी चिकित्सकों से समय पर ओपीडी पहुंच कर मरीजों का इलाज तन्मयता से करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...