मुरादाबाद, जनवरी 30 -- मंडी समिति की प्रभारी सचिव महादेवी ने पुलिस, पीआरडी जवान औीर स्टॉफ के साथ मंडी समिति में अभियान शुरू किया। उन्होंने सड़क किनारे लगे ठेले, फड़ आदि को हटवाया। उन्होंने दोबारा फड़ आदि लगाने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। प्रभारी सचिव ने बताया, यह अभियान सुबह और दोपहर बाद दोनों समय चलाया गया और आगे भी जारी रहेगा, उनके साथ निरीक्षक मुकेश पाल आदि भी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...