गुमला, दिसम्बर 22 -- गुमला। वन प्रमंडल के प्रभारी वनपाल राकेश कुमार मिश्रा द्वारा सदर प्रखंड के लूटो बरटोली गांव की आदिवासी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज, कुल्हाड़ी छीनने और धमकी देने का मामला सामने आने के बाद वन विभाग ने कार्रवाई की है। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए डीएफओ अहमद बेलाल अनवर ने प्रशिक्षु डीएफओ आदर्श शरण को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। जांच के दौरान ग्रामीण महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। जांच रिपोर्ट में आरोपों की पुष्टि होने के बाद डीएफओ ने त्वरित कदम उठाते हुए प्रभारी वनपाल राकेश कुमार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया।वन विभाग की ओर से बताया गया कि मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...