सीतामढ़ी, अप्रैल 29 -- सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श कक्ष में सोमवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में अभियोजन की बैठक की गई। बैठक में एसपी अमित रंजन, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य विधि पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में प्रभारी लोक अभियोजक अकील अहमद को हटाने का नर्दिेश दिया गया। इनका कार्यकलाप संतोष जनक नहीं पाया गया। कई बैठकों से उन्हें सहायक लोक अभियोजकों के बीच समानुपातिक रूप से वादों का आवंटन करने का नर्दिेश दिया गया था। बावजूद इसके इनके द्वारा अनुपालन नहीं किया गया। अधिवक्ताओं द्वारा भी केस आवंटन में उन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया गया और बताया गया कि इस कारण वादों के नष्पिादन में काफी विलंब हो रहा है। इसके कारण अकील अहमद को हटाने का नर्दिेश दिया गया। बैठक में डीएम ने नर्दि...