पूर्णिया, दिसम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले की औराही पंचायत के प्रभारी मुखिया तपेश पाठक के अपहरण का मामला सदर थाना में दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी मुखिया सह उपमुखिया की पत्नी के आवेदन पर शनिवार को आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। अपहरण की प्राथमिकी दर्ज होते ही प्रभारी मुखिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं कर रहा है। परन्तु वायरल वीडियो में प्रभारी मुखिया अपने अहरण की बात से इंकार कर रहा है। वह कह रहा है कि वह स्वेच्छा से गायब हुआ था। वीडियो में हथियार खरीदने के लिए मुंगेर, भागलपुर, किशनगंज आदि जगहों पर जाने की बात कहता प्रभारी मुखिया सुना जा सकता है। हालांकि वीडियो में वह किसी पूर्व के विवाद की बात को कबूलता नजर आ रहा है। साथ ही वह कह रहा है कि जैसे ही उ...