आरा, मई 25 -- आरा/बड़हरा/कोईलवर। बिहार सरकार के पंचायती राज सह भोजपुर जिला प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता रविवार को बड़हरा विधानसभा की आम जनता, एनडीए कार्यकर्ताओं और पंचायत जनप्रतिनिधियों को आगामी 30 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिक्रमगंज में होने वाले कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया। बैठक के दौरान पंचायती राज सह जिला प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बड़हरा के लोगों से पीएम की सभा को सफल बनाने का आह्वान किया। बड़हरा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सलेमपुर, सरैया, सिन्हा मंडलों का कार्यकताओं और जनता के साथ बैठक हेमतपुर मध्य विद्यालय परिसर में की गई। वहीं बड़हरा, बबुरा, कोईलवर उत्तरी मंडल एवं संदेश विधानसभा के कोईलवर प्रखंड के कोईलवर नगर एवं कोईलवर दक्षिणी मंडलों की बैठक राजापुर हाई स्कूल सभागार में क...