सीतामढ़ी, फरवरी 21 -- सीतामढ़ी। एसआरके गोयनका कॉलेज में लॉ एवं बीएड की पढ़ाई शुरु कराने की मांग को लेकर छात्र जद (यू) के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी को मांग पत्र सौंपा। संगठन के छात्र जिलाध्यक्ष पंकज पासवान ने कहा कि जिले के अलग-अलग सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए उक्त दोनों कोर्स का संचालन मिलकर पत्थर साबित होगा। सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने भी छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर गोयनका कॉलेज में उक्त दोनों कोर्स संचालन कराने का प्रस्ताव देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...