भागलपुर, सितम्बर 12 -- प्रखंड के प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में योगदान किए प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा प्रभार देने को लेकर प्रभारी बीईओ राकेश कुमार ने निर्देश दिया है। प्रभारी बीईओ राकेश कुमार ने दो दिनों के अंदर प्रभार देते हुए प्रभार प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिन विद्यालयों में मतदान केंद्र स्थित है, वैसे विद्यालय में मूलभूत सुविधा की जानकारी विद्यालय प्रधान तीन दिनों के अंदर कार्यालय को देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...