दुमका, दिसम्बर 13 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। डिग्री कॉलेज शिकारीपाड़ा के प्रभारी प्राचार्य महाविद्यालय के प्राध्यापक के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर उपायुक्त व विभिन्न उच्च पदाधिकारियों से औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय के समग्र विकास कार्यों को गति देने हेतु जिला प्रशासन का सहयोग प्राप्त करना था। प्रभारी प्राचार्य डॉ. सुबोध प्रसाद रजक ने सबसे पहले उपायुक्त से भेंट कर महाविद्यालय के अधोसंरचना तथा शैक्षणिक उन्नयन हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए महाविद्यालय के विकास कार्यों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्लानिंग ऑफिसर से मुलाकात कर विद्यार्थियों के लिए ओपन जिम/खुला व्यायामशाला की व्यवस्था कराने का अनुरोध रखा, जिससे छात्र-छात्राओं...