पलामू, जून 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। रिसर्च एंटी करप्शन एंड क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियरंजन पाठक ने छतरपुर अनुमंडल पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी से गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज छतरपुर के प्रभारी प्राचार्य स्वस्ति कुमारी को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि प्रभारी प्राचार्य ने दानदाता सदस्यों को अपमानित किया है। अनुमंडल पदाधिकारी छतरपुर तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर कहा है कि सत्र 2018-19 में शहर के प्रतिष्ठित एवं जीएलए कॉलेज के रिटायर प्रोफेसर केके मिश्रा सहित पांच अन्य गणमान्य व्यक्तियों को जैक के नियमानुसार कॉलेज का दानदाता सदस्य बनाया था। लेकिन वर्तमान प्रभारी प्राचार्य ने पांचों दानदाता सदस्यों के द्वारा दी गई दान राशि वापस कर उन्हें अपमानित करने का कार्य किया है। ...