पलामू, दिसम्बर 14 -- मेदिनीनगर। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के लातेहार स्थित मॉडल महिला डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए महिला शिक्षकों से सहमति पत्र मांगा गया है। एनपीयू के कुलपति के आदेश पर कुलसचिव डॉ नफीस अहमद ने सूचना जारी की है। इसमें कहा गया है कि एनपीयू स्नातकोत्तर विभागों एवं अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत और लातेहार में प्रतिनियुक्ति के लिए इच्छुक महिला शिक्षिकाएं 15 दिसंबर की शाम 5 बजे तक मेल पर अथवा हार्ड कॉपी के माध्यम से अपना सहमति पत्र रजिस्ट्रार कार्यालय में उपलब्ध करा सकती हैं। आवेदन के आधार पर एनपीयू प्रशासन विचार कर निर्णय लेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...