गढ़वा, अप्रैल 20 -- भवनाथपुर। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बतोखुर्द के प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलाकांत पाठक के 83 वर्षीय मां बिंदु कुंवर का पैतृक आवास प्रखंड के झगराखांड़ गांव में आकस्मिक निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। अंतिम दर्शन के लिए कई शिक्षाकर्मी और गणमान्य लोगों ने घर पहुंचकर गहरी संवेदना प्रकट की। चनरमी नदी स्थित श्मशान घाट पर लोगों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि बड़े पुत्र श्रीकांत पाठक ने दी। उसके बाद गांव के ही बुजुर्ग समाजसेवी मुंद्रिका पाठक की अध्यक्षता में श्मशान घाट पर शोकसभा आयोजित कर एक मिनट का मौन रहकर मृत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। मौके पर वक्ताओं ने मृतका के चरित्र के प्रकाश डाला। शोकसभा में महानंद पाठक, इंद्रजीत पाठक, सत्यनारायण पाठक,...