लखनऊ, दिसम्बर 9 -- -कैंपस में तय स्थल से इतर साइकिल खड़ा करने पर छात्र को पीटा था लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बीकेटी के सैरपुर स्थित राजकीय इंटर कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्या के छात्र को पीटने की बात जांच में सही मिली है। जांच अधिकारियों को छात्र के चेहरे व उंगली पर चोट के निशान मिले हैं। अधिकारियों ने रिपोर्ट में बच्चों से स्कूल में झाड़ू लगवाने, वॉशरूम के इस्तेमाल के बदले पांच रुपये शुल्क लेने का जिक्र किया है। जांच कमेटी ने मंगलवार को प्रकरण की जांच रिपोर्ट डीआईओएस को सौंप दी है। अब डीआईओएस रिपोर्ट के आधार पर प्रधानाचार्या के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति के लिये माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजेंगे। मंगलवार को प्रधानाचार्या स्कूल नहीं आयी। रोज की तरह स्कूल आए बच्चों को शिक्षकों ने पढ़ाया। राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार की सुबह परिसर में तय स्थल...