पलामू, मई 11 -- मेदिनीनगर। एनपीयू के नए प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ अजीत सेठ ने अपना योगदान दे दिया। उन्होंने योगदान देने के बाद कहा कि सत्र नियमित हो इसके लिए वे भरपूर कोशिश करें। किसी काम के लिए छात्रों को परेशानी नहीं इसका ख्याल रखेंगे। जो लंबित परीक्षाएं हैं वह जल्द लिया जाए यह उनकी प्राथमिकता सूची में है। उन्होंने कहा कि एनपीयू के कुलपति ने उनके उपर जो भरोसा जताया है, उसे पर खरा उतरने का भरपुर प्रयास करेंगे। डॉ अजीत सेठ जनता शिवरात्रि कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक के अलावे कॉलेज के वर्सर भी थे। उन्होंने कहा कि छात्रों को किसी तरह की परीक्षा विभाग से संबंधित कोई परेशानी हो वैसे छात्र उनसे कार्यालय अवधि में मिल सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...