बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता बड़ोखर खुर्द ब्लाक स्थित राजकीय बीज भंडार के प्रभारी ने किसान से 12 हजार रुपये जमा करा लिए। उसे न तो बीज दिया और नही रुपये वापस कर रहा। पीड़ित किसान ने डीएम के यहां न्याय की गुहार लगाई है। बजरंग पुरवा (गंछा) गांव निवासी किसान रामबरन ने डीएम को दिए प्रार्थनापत्र में कहा है कि उन्होंने बड़ोखर खुर्द ब्लाक के राजकीय बीज भंडार से दो कुंतल गेहूं का बीज लेने गए थे। आरोप है कि भंडार में तैनात प्रभारी मनोज कुमार ने आधार कार्ड के साथ 12 हजार रुपये छह नवंबर को जमा करा लिए। उन्होंने सहायक राजेश यादव के पास रुपये दे दिए। राजेश ने कहा कि तीन दिन बाद बीज ले जाना तथा रुपया बाद में आ जाएगा। तब से वह दौड़ लगा रहा है, राजेश यादव ने आज तक न गेहूं का बीज दिया और न ही वैसे लौटा रहा है। रुपये मांगने पर धमकाता है। किसान ने बी...