चतरा, जुलाई 20 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। इटखोरी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुमित जायसवाल ने शनिवार को प्रखंड के गांगपुर आरोग्यं मंदिर का निरीक्षण किया। इस क्रम में गांगपुर आरोग्य मंदिर को इंक्वायस में की जा रही तब्दील के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। साथ ही साथ केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली लाभ की भी विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि गांगपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र सह आरोग्य मंदिर को आधुनिक व बेहतर सुविधा लैस किया जा रहा है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं के साथ-साथ ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिल सके। शनिवार को आरोग्यम मंदिर से संबंधित ऑनलाइन की प्रक्रिया किया गया। वहीं दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय के जपुआ में निवास करने वाले बिरहोर आदिम जनजाति परिवारों की स्वास्थ्य जांच किया। साथ ही साथ बीमार बिरहोर परिवार को निजी वाहन से सामुदायिक ...