गाजीपुर, दिसम्बर 26 -- सिधागरघाट। कासिमाबाद कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक राज नारायण ने गुरुवार को पदभार संभाला। प्रभारी निरीक्षक ने सबसे पहले कार्यालय अभिलेख, मालखाना तथा अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपराध व अपराधियों के खिलाफ प्रभावी नियंत्रण ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। वहीं पुलिस तथा जनता के बीच मधुर समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। कोई भी फरियादी सीधे उनसे अपनी समस्याओं की जानकारी दे सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...