रामपुर, नवम्बर 25 -- रेंजर के निलंबन के बाद अब सलारपुर सेक्शन के रेंजर के निलंबन के बाद अब सलारपुर सेक्शन के प्रभारी डिप्टी रेंजर कुंदन सिंह भंडारी को हटा दिया गया। उन्हें रामपुर कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। डिप्टी रेंजर पर यह कार्रवाई उनके क्षेत्र में हुए पेड़ों के अवैध कटान की शिकायत के चलते हुई है। स्वार वन रेंजर और पीपली वन क्षेत्र बीते कई माह से पेड़ों के अवैध कटान को लेकर चर्चा में रहा, जिसके बाद कार्रवाई हुईं, जिसमें सबसे पहले एक डिप्टी रेंजर और बाद में एक वन दरोगा व दो फॉरेस्ट गार्ड का निलंबन हुआ। एक सप्ताह पहले वन रेंजर मुजाजिद हुसैन को भी निलंबन की कार्रवाई झेलना पड़ी। लग रहा था कि अब कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन रेंज कार्यालय के प्रभारी एवं सलारपुर सेक्शन के प्रभारी डिप्टी रेंजर कुंदन सिंह भंडारी को भी हटा दिया गया। स...