रुडकी, सितम्बर 15 -- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद हरिद्वार की बैठक सोमवार को लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल काशीपुरी में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से हरिद्वार के राजकीय कॉलेज के प्राचार्य रविंद्र रोड़ को प्रभारी जिलाध्यक्ष, उत्तम शर्मा को प्रभारी जिला महामंत्री व जॉनी प्रसाद को प्रभारी कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। गढ़वाल मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी हित में महासंघ देशभर में निर्णायक भूमिका निभा रहा है। महासंघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अशोक शर्मा आर्य ने कहा कि शिक्षक केवल सरकारी कर्मचारी नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माता होता है। यदि सरकार शिक्षक हितों की अनदेखी करेगी तो इसके दुष्परिणाम होंगे। बैठक में प्रो. डॉ. संतोष शर्मा, शत्रुजीत सिंह अमेठिया, सुधीर चौधरी, मनीष श्रीवास्तव, संदीप...