हजारीबाग, जुलाई 16 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। 21 जुलाई को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के आगमन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में की गई। बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष मौजूद थें । राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार संगठन सृजन 2025 के तहत जिला अध्यक्ष नें कहा कि जिला, प्रखंड, बूथ और पंचायत स्तर पर जिले के संगठन को मजबूत करने की चर्चा बैठक में की गई। साथ ही सभी प्रखंड अध्यक्षों को 21 तारीख को हजारीबाग में प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और प्रखंड प्रवेक्षक की ट्रेनिंग के लिए कई दिशा निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...