हाजीपुर, नवम्बर 28 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। प्रभारी पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने राजापाकर थाना एवं बरांटी थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानों की कार्यप्रणाली, साफ-सफाई की व्यवस्था तथा अभिलेखों के संधारण की विस्तृत समीक्षा की। थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि थाना परिसर में स्वच्छता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता हो। जिससे बेहतर कार्य वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। क्षेत्र में नियमित गश्त को प्रभावी ढंग से संचालित करने,सक्रिय अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने तथा उन पर विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित मामलों में वांछित एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का भी आदेश दिया। क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु रणनीतिक गश्त,नियमित गुंडा परेड तथा संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने पर जोर दिया गया।...