हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- गंगा ब्रिज थाने में जन शिकायत सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हाजीपुर। नगर संवाददाता स्थानीय गंगा ब्रिज थाने में गुरुवार को आम लोगों की शिकायत सुनने के जन शिकायत सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने लोगों की शिकायतें सुनीं। अपेक्षित कार्रवाई का भरोसा दिया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को त्वरित,निष्पक्ष एवं विधिसम्मत निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिया। जनशिकायत सुनवाई के माध्यम से जनता और पुलिस के बीच संवाद को सशक्त करने तथा समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ हाजीपुर के एसडीपीओ सुबोध कुमार और गंगा ब्रिज के थानाध्यक्ष दीपक कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिका...