लातेहार, अक्टूबर 9 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के प्रभारी एमओ रामनाथ यादव को हटाने के बाद जनसेवक राजेश कुमार ने प्रभारी एमओ का पदभार ग्रहण कर लिया है। इस संदर्भ में निर्गत चिट्ठी के अनुसार लातेहार डीसी ने तीन-चार समीक्षा बैठक में खाद्यान्न वितरण और विभागीय कार्यो में सुधार करने का निर्देश प्रभारी एमओ रामनाथ यादव को दिया था, लेकिन बावजूद विभागीय कार्यो में प्रगति नही पाई गई। इसके बाद डीसी द्वारा रामनाथ यादव को प्रभारी एमओ से हटा दिया गया और बरवाडीह के जनसेवक राजेश कुमार को प्रभारी एमओ बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...