गिरडीह, मार्च 2 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर में शनिवार शाम लगभग 4 बजे झामुमो नेता और जनसेवक सह प्रभारी एमओ के बीच बहस हो गई। हालांकि प्रखंड में उपस्थित अन्य ग्रामीणों ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। कुछ देर तक प्रखंड परिसर में हो-हंगामा होता रहा। मामले को लेकर दोनों पक्ष आवेदन देने थाना पहुंचे। लेकिन एक राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप से थाना से आवेदन वापस ले लिया गया है। मामले को लेकर दोनों पक्षों में समझौता की बात चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...