पीलीभीत, नवम्बर 14 -- पूरनपुर। प्रसूता की मौत के मामले में परिजनों ने सीएमओ से शिकायत की। इस पर प्रभारी एमओआईसी जांच करने पहुंचे। अस्पताल बंद होने से जांच नहीं हो सकी। थाना सेहरामऊ क्षेत्र के गांव चतीपुर की गर्भवती पुष्पा देवी को परिजनों ने प्रसव के लिए नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने मंगलवार रात आप्रेशन से बच्ची को जन्म दिया। बुधवार सुबह उसकी हालत बिगड़ने पर अस्पताल के डाक्टर ने उसे बरेली रेफर कर दिया। रास्ते में ही प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने नगर के जिस अस्पताल में उसे भर्ती कराया था। उस अस्पताल के बाहर पुष्पा का शव रखकर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने पुलिस और सीएमओ से शिकायत करते हुए डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सीएमओ ने शिकायत मिलने पर सीएचसी के प्रभारी एमओआईसी डा. राशिद को मा...