सहारनपुर, जून 12 -- सहारनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित प्रभात सिनेमा पर एक व्यक्ति ने अपने कुछ साथियों के साथ कब्जे की कोशिश की। आरोप है कि प्रभात सिनेमा परिसर में लगे पोस्टर भी फाड़ दिए गए। पीड़ित पक्ष का एक युवक जब मौके पर पहुंचा तो उसके साथ गाली-गलौच की। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घंटाघर के निकट प्रभात सिनेमा है। कोर्ट रोड निवासी अतुल नैब ने बताया कि प्रभात सिनेमा की प्रोपर्टी गुरुद्वारा रोड निवासी उनके साले हरमोहन बग्गा और परिवार के सदस्यों के नाम है। आरोप एक व्यक्ति ने प्रभात सिनेमा में किराए पर पार्किंग और एक हॉल लिया था। कुछ समय बिाद आरोपी व्यक्ति से पार्किंग और हाल खाली करा लिया था। गुरुवार सुबह आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ प्रभात सिनेमा पर पहुंच गया। आरोप ह...