बदायूं, अक्टूबर 2 -- जिले भर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है।सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों पर ध्वजारोहण के बाद गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का सिलसिला जारी है और स्कूल कॉलेजों में भी गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। हर साल की तरह इस बार भी ज़िलेभर में गांधी जयंती मनाई जा रही है। कलक्ट्रेट में डीएम अवनीश कुमार राय ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के बाद गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि देश को आज़ाद कराने में गांधीजी की अहम भूमिका रही है। स्कूल कॉलेजों में गांधी जयंती पर छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए हैं। इधर खादी ग्रामोद्योग कार्यालय पर खादी ग्रामोद्योग अधिकारी प्रदीप कुमार ने ध्वजारोहण कर गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किय...