गिरडीह, जनवरी 22 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर गिरिडीह जिले में सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को 2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय, अरखांगो में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने हाथों में सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन व तख्तियां लेकर "यातायात नियम अपनाएं, सुरक्षित जीवन पाएं", "हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं" जैसे नारों के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया। प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से निकलकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई। इस ...