बदायूं, जनवरी 29 -- प्रभात फेरी को रोकन का प्रयास कर एक व्यक्ति ने गालीगलौज की। जिसके बाद पीडित ने जरीफनगर थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर कलां के रहने वाले ग्राम प्रधान गंगाधर सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को वह सुबह अपने ही गांव के स्वामी दयानंदन बाल विद्या मंदिर के विद्यालय कमेटी के साथ प्रभात फेरी निकले थे। तभी गांव के ही जितेंद्र उर्फ बंडा ने प्रभात फेरी को रोकन का प्रयास किया। जब ग्राम प्रधान गंगाधर ने विरोध किया जितेंद्र गालीगलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...