बदायूं, जनवरी 16 -- इस्लामनगर, संवाददाता। क्षेत्र के गांव ब्यौर कासिमाबाद में प्रभात फेरी के रूट को लेकर बुधवार और गुरुवार को विवाद की स्थिति बन गई। पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों के बीच इस बात को लेकर मतभेद सामने आया कि प्रभात फेरी पूर्व से तय रास्ते से निकाली जा रही है या किसी नए रूट से, जिसको लेकर हंगामा हुआ। फिलहाल मामले में समझौते पर सहमति बनी। पुलिस प्रशासन का कहना है कि प्रभात फेरी निकाल रहे लोग पूर्व निर्धारित रूट को छोड़कर दूसरे रास्ते से फेरी निकालने का प्रयास कर रहे थे, जबकि प्रभात फेरी में शामिल ग्रामीणों का दावा है कि वे पहले से ही उसी रूट से प्रभात फेरी निकालते आ रहे हैं। बुधवार को पुलिस ने गांव पहुंचकर लोगों को तय रूट से प्रभात फेरी निकालने को लेकर समझाया था। इसके बावजूद गुरुवार सुबह प्रभात फेरी निकलने की सूचना पर पुलिस मौके पर...